जौनपुर: संविधान में हर व्यक्ति को अपनी मर्जी से वोट करने का अधिकार दिया गया है, लेकिन जौनपुर में अपनी मर्जी से वोट डालना भी कुछ लोगों के लिए मुसीबत बन गया. जौनपुर के सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र अंतर्गत हमजा गांव के ग्राम प्रधान ने विश्वकर्मा समाज के लोगों से बीते लोकसभा चुनाव में सपा को वोट डालने को कहा था, लेकिन लोगों ने अपनी मर्जी से बीजेपी को वोट कर दिया था. जिसके चलते अब ग्राम प्रधान ने दबंगई दिखाते हुए महिलाओं और पुरुषों से मारपीट की.
क्या है मामला-
- मामला जौनपुर के सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के हमजा गांव का है.
- ग्राम प्रधान ने लोकसभा चुनाव में दबंगई दिखाते हुए विश्वकर्मा समाज के लोगों पर सपा को वोट डालने का दबाव बनाया था.
- विश्वकर्मा समाज के लोगों ने अपनी स्वेच्छा से बीजेपी को वोट डाला था.
- लोकसभा चुनाव के बाद से ही विश्वकर्मा समाज और ग्राम प्रधान के बीच विवाद चल रहा था.
- ग्राम प्रधान ने खड़ंजे के विवाद के चलते विश्वकर्मा समाज के एक परिवार की महिलाओं और पुरुषों को लाठी-डंडों पीटा.
- पीड़ित परिवार न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है.