जौनपुर:उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत संघ के अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह द्वाराबुधवार कोद्विवार्षिक अधिवेशन का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में जनपद से जुड़े ग्राम पंचायत अधिकारी शामिल हुए. अधिवेशन में लोगों का चयन एवं जिम्मेदारियां तय की गईं. पूर्वांचल के गाजीपुर, चंदौली, बनारस, मिर्जापुर, लखनऊ एवं प्रतापगढ़ जनपद के जिला अध्यक्ष एवं ग्राम पंचायत अधिकारी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में यह कार्यक्रम किया गया.
जौनपुर: अधिवेशन में कार्यकारिणी का हुआ गठन - डीपीआरओ
उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत संघ के अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने द्विवार्षिक अधिवेशन का आयोजन किया. अधिवेशन में परंपरागत तरीके से कार्यकारिणी का गठन किया गया.
ग्राम पंचायत अधिकारी संघ द्वारा द्विवार्षिक अधिवेशन के आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि डीपीआरओ शामिल हुए. अधिवेशन में परंपरागत तरीके से कार्यकारिणी गठन करने का कार्य किया गया. होली का पूर्व होने के कारण लोगों ने होली का भी आनंद उठाया. उत्तर प्रदेश जिला पंचायत संघ के अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि द्विवार्षिक सम्मेलन किया जा रहा है, जिसमें जनपद के विभिन्न हिस्सों से लोग आए हैं. संघ का उद्देश्य है कि कर्मचारियों के हित के लिए अपनी बातें प्रशासन एवं शासन के सामने रखना है.