जौनपुर:सरकार किसानों पर इन दिनों काफी मेहरबान है. इसके चलते किसानों की आमदनी 2022 तक दोगुना करने के लिए सरकार ने कई योजनाएं चलाई हैं. वहीं उत्तर प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री फलोद्यान योजना के नाम से एक योजना की शुरुआत की है, जिसमें गरीब किसानों को फलदार वृक्ष लगाने पर रुपये मिलेंगे.
- किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री फलोद्यान योजना की शुरुआत की है.
- सरकार किसानों को 200 फलदार वृक्ष लगाने पर तीन साल में 48,250 रुपये देगी.
- वहीं इन फलदार वृक्षों पर किसान का ही हक रहेगा.
- सरकार की इस योजना से हरियाली के साथ किसानों की आमदनी भी बढ़ेगी.
- इस योजना में किसानों को मुफ्त फलदार पौधे के साथ-साथ खाद और कीटनाशक भी दिए जाएंगे.