उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: किसान लगाएं फलदार वृक्ष, रुपये देगी सरकार - फलदार वृक्ष

मुख्यमंत्री फलोद्यान योजना के तहत सरकार किसानों को 200 फलदार वृक्ष लगाने पर तीन साल में 48,250 रुपये देगी. इससे हरियाली के साथ किसानों की आमदनी भी बढ़ेगी.

मुख्यमंत्री फलोद्यान योजना से किसानों की आय होगी दुगुनी.

By

Published : Jul 1, 2019, 10:43 PM IST

जौनपुर:सरकार किसानों पर इन दिनों काफी मेहरबान है. इसके चलते किसानों की आमदनी 2022 तक दोगुना करने के लिए सरकार ने कई योजनाएं चलाई हैं. वहीं उत्तर प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री फलोद्यान योजना के नाम से एक योजना की शुरुआत की है, जिसमें गरीब किसानों को फलदार वृक्ष लगाने पर रुपये मिलेंगे.

फलदार वृक्ष लगाने पर किसानों को रुपये देगी सरकार.
  • किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री फलोद्यान योजना की शुरुआत की है.
  • सरकार किसानों को 200 फलदार वृक्ष लगाने पर तीन साल में 48,250 रुपये देगी.
  • वहीं इन फलदार वृक्षों पर किसान का ही हक रहेगा.
  • सरकार की इस योजना से हरियाली के साथ किसानों की आमदनी भी बढ़ेगी.
  • इस योजना में किसानों को मुफ्त फलदार पौधे के साथ-साथ खाद और कीटनाशक भी दिए जाएंगे.

मुख्यमंत्री फलोद्यान योजना में किसान को 200 पेड़ लगाने होंगे. किसानों को पेड़ों की देखभाल तीन साल तक करनी होगी. सरकार की इस योजना में किसान को फलदार पौधों के साथ खाद और कीटनाशक भी मुफ्त दिए जाएंगे. वहीं इस योजना में सरकार किसान को 48,250 रुपये भी देगी.
-भूपेंद्र सिंह, डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर, मनरेगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details