जौनपुर:जिले में 1,700 से ज्यादा परिषदीय स्कूल संचालित हो रहे हैं. अब हर ब्लॉक में कई मॉडल इंग्लिश मीडियम के स्कूल भी संचालित किए जा रहे हैं. सरकार परिषदीय स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए प्रयास कर रही है, लेकिन जिले में परिषदीय स्कूल के बच्चे नहीं जानते हैं कि 15 अगस्त और 26 जनवरी क्यों मनाया जाता है. यहां तक की छात्र राष्ट्रगान से भी अनजान पाए गए.
जौनपुर: देश की आजादी से अज्ञान हैं सरकारी स्कूलों के छात्र, नहीं पता 15 अगस्त और 26 जनवरी के मायने - Independence Day 2019
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में योगी सरकार परिषदीय स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने के लिए लगातार प्रयासरत है, लेकिन उसके बावजूद भी इन स्कूलों में शिक्षा का स्तर नहीं सुधर रहा है.
छात्र.
देश की आजादी से अज्ञान हैं छात्र, नहीं पता है 15 अगस्त और 26 जनवरी के मायने
- जिले में परिषदीय स्कूल के कक्षा चार और कक्षा पांच के ज्यादातर बच्चे देश के राष्ट्रीय पर्व के बारे में नहीं जानते हैं.
- ऐसे में इन स्कूलों की शिक्षा की गुणवत्ता समझी जा सकती है.
- सरकार इन स्कूलों में अध्यापकों के माध्यम से छात्रों का भविष्य सुधारने की कोशिश में जुटी है.
- छात्रों की यह हालत देखकर इन शिक्षकों से अच्छी शिक्षा की उम्मीद करना बेईमानी होगी.
बच्चों को प्रार्थना के समय सब कुछ बताया जाता है, लेकिन बच्चे याद नहीं रख पाते हैं. अब इसके लिए क्या किया जाए.
-अंजू यादव, प्रधानाध्यापिका