उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर में चला बाबा का बुलडोजर, भू-माफियाओं में हड़कंप

जौनपुर के खंभपुर के गाटा संख्या 938 में 1.2 एकड़ पर किए जा रहे अतिक्रमण को जिला प्रशासन ने कब्जामुक्त करा लिया है. बताया जाता है कि चुनाव के दौरान यहां अतिक्रमण शुरू कर दिया गया था.

etv bharat
आदित्यनाथ का बुलडोजर

By

Published : Mar 22, 2022, 8:55 PM IST

जौनपुर.विधानसभा चुनाव खत्म होते ही अवैध कब्जों के खिलाफ प्रशासनिक अधिकारी एक्शन मोड में आ गए हैं. इसी कड़ी में जनपद के सदर तहसील अंतर्गत बक्शा थाना क्षेत्र के खंभपुर के गाटा संख्या 938 में 1.2 एकड़ भूमि पर किए जा रहे अतिक्रमण को कब्जामुक्त कराया गया. बताया जाता है कि चुनाव के दौरान यहां अतिक्रमण शुरू किया गया था. इसकी शिकायत ग्रामवासियों ने संबंधित अधिकारियों से की. इसके चलते मंगलवार को मौके पर अधिकारी पहुंचे और टीम बनाकर बुलडोजर से अतिक्रमण को हटाते हुए भूमि को भू-माफियाओं से कब्जा मूक्त कराया गया.

आदित्यनाथ का बुलडोजर

गौरतलब है कि चुनाव के दौरान भू-माफियाओं ने अवैध तारीके से कई सरकारी भूमि पर अपना कब्जा कर लिया. इसके चलते स्थानीय लोगों को खासा दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा था. वह लगातार इस संबंध में जिला प्रशासन से शिकायत कर भूमि को कब्जा मुक्त कराने की मांग कर रहे थे. इसी के चलते शनिवार को अवैध कब्जा बुलडोज करने की कार्रवाई शुरू की गई. पहले दिन लाइनबाजार, दूसरे दिन सिकरारा तो मंगलवार को बक्शा में सरकारी जमीन को कब्जे मुक्त कराया गया.

यह भी पढ़ें-दारोगा के बेटे ने फोड़ा सहपाठी का सिर, जानें फिर उसके साथ क्या हुआ

इस बारे में संबंधित अधिकारियों ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान लोगों ने सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया था. इसकी शिकायत लगातार मिल रही थी. ऐसे ही अवैध कब्जों को अब मुक्त कराया जा रहा है. साथ ही संबंधित लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है. इस मौके पर उपजिलाधिकारी सदर, थाना बक्सा और तहसील सदर की टीम मौजूद रही.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details