जौनपुर: जिले में किसान इन दिनों काफी खुश दिखाई दे रहे हैं, क्योंकि बीते 6 माह के भीतर उनको किसान सम्मान निधि के साथ-साथ अब मानधन योजना का भी लाभ मिलेगा. इस योजना में 18 से 40 साल तक के किसानों को लाभ मिल सकेगा. इसके लिए किसान को पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा और इसके बाद एक निर्धारित राशि का भुगतान भी उसे करना होगा. जब किसान की उम्र 60 साल हो जाएगी तो उसे 3000 रुपये प्रतिमाह पेंशन के रूप में मिलेंगे.
किसानों को सरकार की सौगात
अगर किसान की किसी दुर्घटना में या बीमारी से मृत्यु हो जाती है तो उसकी पत्नी को भी पेंशन की आधी राशि का भुगतान किया जाएगा. सरकार की इस योजना से किसान काफी खुश हैं, क्योंकि अब तक किसानों के लिए किसी सरकार ने पेंशन की घोषणा नहीं की थी. वहीं अधिकारी भी अब कैंप लगाकर इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन के जरिए किसानों को लाभ दे रहे हैं.