उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: सरकारी एम्बुलेंस में नहीं कोरोना से बचाव के लिए मास्क और सैनेटाइजर

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में सरकारी एम्बुलेंस में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए मास्क और सैनिटाइजर तक उपलब्ध नहीं हैं. ऐसे में मरीजों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है.

सैनिटाइजर
सरकारी एम्बुलेंस में नहीं कोरोना से बचाव के लिए सैनिटाइजर

By

Published : Mar 21, 2020, 9:35 AM IST

जौनपुर: जिले में सरकारी एंबुलेंस से प्रतिदिन सैकड़ों मरीजों को अस्पताल ले जाकर उनका इलाज कराया जाता है. इन एंबुलेंस के पास न तो सैनेटाइजर है और नहीं थ्री लेयर के मास्क. ऐसे में एंबुलेंस में मरीज ले जाना खतरे से कम नहीं है. कुछ एंबुलेंस चालकों ने तो अब मरीजों को ले जाना भी बंद कर दिया है.

सरकारी एम्बुलेंस में नहीं कोरोना से बचाव के लिए मास्क
ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को अस्पताल तक नि:शुल्क लाने और वापस ले जाने के लिए 102 और 108 नंबर की एंबुलेंस सेवा संचालित हैं. इनसे हर रोज हजारों की संख्या में मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाया जाता है, लेकिन इन दिनों कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते हर आदमी दहशत में है. सरकार ने भी हर तरफ भीड़ इकट्ठा होने वाली जगहों को बंद करना शुरू कर दिया है.


इसे भी पढ़ें:-लखनऊ में कनिका कपूर पर एफआईआर दर्ज

हम लोगों को सरकार की तरफ से कोरोनावायरस से बचाव के लिए न तो मास्क दिए गए हैं और न ही सैनेटाइजर. ऐसे में हमलोग जान हथेली पर रखकर काम कर रहे हैं .
-मनीष चौबे,एंबुलेंस टेक्नीशियन

ABOUT THE AUTHOR

...view details