जौनपुर: जिले में दो पक्षों में मारपीट का मामला प्रकाश में आया है. जिसके अंतर्गत दबंगों ने मां-बेटी को धारदार हथियार से हमला कर घायल दिया. गंभीर हालत में दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जौनपुर: मामूली विवाद में दबंगों ने मां-बेटी को किया घायल, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस - दबंगों ने मां-बेटी को किया घायल
यूपी के जौनपुर में मामूली विवाद में दबंगों ने मां-बेटी पर धारदार हथियार से हमला कर घायल दिया. गंभीर हालत में दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां से डॉक्टरों ने बेटी को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया है.
जानिए पूरा मामला
मामसा जलालपुर थाना क्षेत्र का है. रेहटी गांव में दबंग युवक का पड़ोस की महिला सावित्री देवी से किसी बात पर विवाद हो गया. जिस पर दबंग युवक ने सावित्री देवी को लाठियों से जमकर पीट दिया. बीच-बचाव करने आई बेटी कंचन पर भी कुल्हाड़ी से वार कर उसे लहूलुहान कर दिया. दोनों को जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. यहां से डॉक्टरों ने बेटी को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया है.
मामले में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. आरोपी की तलाश की जा रही है.
अनिल कुमार पाण्डेय, एसपी सिटी