उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: आपसी रंजिश के चलते बदमाशों ने स्कॉर्पियो सवार 3 युवकों पर किया हमला - जौनपुर की खबरें

रामदयालगंज में बीती रात कुछ बदमाशों ने स्कॉर्पियो सवार तीन युवकों पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने गाड़ी में सवार एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया और दो युवकों को लोहे के रॉड से पीट कर मौके से फरार हो गए.

स्कॉर्पियो सवार 3 युवकों पर हमला

By

Published : Jun 11, 2019, 2:38 PM IST

जौनपुर:लाइन बाजार स्थित रामदयालगंज में बीती रात कुछ बदमाशों ने स्कॉर्पियो सवार तीन युवकों पर हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने गाड़ी में सवार एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया और दो युवकों को लोहे के रॉड से पीट कर जान से मारने की कोशिश की. इस पूरी घटना में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए और सभी बदमाश मौके से फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और बदमाशों की तलाश में जुट गई है.

स्कॉर्पियो सवार 3 युवकों पर हमला

जानें क्या है पूरा मामला

  • रामदयालगंज में बीती रात बदमाशों ने स्कॉर्पियो सवार युवक पर ताबड़तोड़ फयरिंग कर ज़ख्मी कर दिया
  • बदमाशों ने गाड़ी में सवार दो युवकों को लोहे के रॉड से पीट कर जान से मारने की कोशिश की
  • हमला कर बदमाश मौके से फरार हो गए
  • जानकारी मिलने पर पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया
  • गोली से घायल एक युवक की हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने वाराणसी रेफर किया

लाइन बाजार थाना स्थित रामदयालगंज में बीती रात पुरानी रंजिश के चलते बदमाशों ने स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार तीन युवकों पर हमला कर दिया जिसमें दो को लोहे की रॉड से पीटा गया और एक को गोली माकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया, जिसे इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने मामला के रिपोर्ट दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई.

- नृपेंद्र कुमार, क्षेत्राधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details