जौनपुर:लाइन बाजार स्थित रामदयालगंज में बीती रात कुछ बदमाशों ने स्कॉर्पियो सवार तीन युवकों पर हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने गाड़ी में सवार एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया और दो युवकों को लोहे के रॉड से पीट कर जान से मारने की कोशिश की. इस पूरी घटना में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए और सभी बदमाश मौके से फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और बदमाशों की तलाश में जुट गई है.
जानें क्या है पूरा मामला
- रामदयालगंज में बीती रात बदमाशों ने स्कॉर्पियो सवार युवक पर ताबड़तोड़ फयरिंग कर ज़ख्मी कर दिया
- बदमाशों ने गाड़ी में सवार दो युवकों को लोहे के रॉड से पीट कर जान से मारने की कोशिश की
- हमला कर बदमाश मौके से फरार हो गए
- जानकारी मिलने पर पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया
- गोली से घायल एक युवक की हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने वाराणसी रेफर किया