उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: भारी बारिश के चलते बढ़ा गोमती का जलस्तर, कई गांवों में घुसा पानी - भारी बारिश बढ़ा गोमती का जलस्तर

उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हो रही लगातार बारिश के चलते नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं जौनपुर जिले में भी भारी बारिश के चलते गोमती नदी का जलस्तर बढ़ा है और नदी का पानी अब गांवो में घुसने लगा है.

भारी बारिश के चलते बढ़ा गोमती का जलस्तर

By

Published : Sep 28, 2019, 12:53 PM IST

जौनपुर:जनपद में पिछले 2 दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो चुका है. वहीं बारिश के वजह से गोमती नदी का जलस्तर भी काफी बढ़ गया है. जिले में गोमती इन दिनों अपने विकराल रूप में बह रही हैं. आलम यह है कि चंदवक और दानगंज क्षेत्र के आधा दर्जन से ज्यादा गांवों में गोमती नदी का पानी घुस चुका है.

जानकारी देते जिलाधिकारी.

लगातार हो रही बारिश से बढ़ा नदियों का जलस्तर
पिछले दो दिन से हो रही भारी बारिश के चलते जनपद में तबाही मची हुई है. पूरे जिले में दर्जन भर से ज्यादा जर्जर मकान धराशाई हो चुके हैं तो वहीं इस बारिश की वजह से गोमती नदी का जलस्तर भी काफी तेजी से बढ़ रहा है. जौनपुर में गोमती के विकराल रूप को देखकर तटीय इलाकों के गांव में दहशत का माहौल है. वहीं बारिश के लगातार होने की वजह से लोगों तक प्रशासन को पहुंचने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

गांवों में घुसा बाढ़ का पानी
गोमती नदी के बढ़ते जलस्तर की वजह से आधा दर्जन गांवों में घुसे पानी से प्रभावित लोगों तक सहायता पहुंचाना भी मुश्किल साबित हो रहा है. वहीं लोग ऊंचे स्थानों पर अपने सामान को लेकर पहुंच रहे हैं, जिससे कि बाढ़ के नुकसान से बचा जा सके. दूसरी ओर प्रशासन राहत बचाव कार्य की तैयारियों में लगा हुआ है.


ये भी पढ़ें:-अयोध्या: श्रीराम जन्मभूमि परिसर के आस-पास पूर्ण प्रतिबंधित होगा मांस-मदिरा

गोमती नदी के बढ़ते जलस्तर पर बराबर नजर रखी जा रही है. वहीं प्रभावित लोगों तक राहत सामग्री पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है.
-अरविंद मल्लप्पा बंगारी, जिलाधिकारी, जौनपुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details