जौनपुरः जिले में हो रही लगातार बारिश के चलते गोमती नदी का जलस्तर बढ़ चुका है और नदी अपने खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. वहीं दूसरी ओर कुछ युवकों को इस बढ़ते जलस्तर का बिल्कुल भी भय नहीं है और वह नदी में मौत की छलांग लगाने का काम कर रहे हैं. हालांकि उनकी छलांग को रोकने के लिए पुलिस-प्रशासन भी कोई प्रयास नहीं कर रहा है.
गोमती नदी के बढ़ते जलस्तर में युवक लगा रहे छलांग. इसे भी पढ़ें:-लखीमपुर खीरीः कटान में तबाह हो गए गांव, 4 साल से सड़क पर कर रहे जीवनयापन
नदी के बढ़ते जलस्तर का युवकों को नहीं कोई भय
जनपद में गोमती नदी का जलस्तर 20 फुट के ऊपर हो गया है. बढ़ते जलस्तर के चलते तटीय क्षेत्र डूब गए हैं, लेकिन कुछ युवक गोमती नदी स्थित प्राचीन शाही किले के गुम्मद से नदी में छलांग लगा रहे हैं. वहीं पहले भी युवकों की इस तरह की छलांग मौत की छलांग साबित हो चुकी है. फिर भी प्रशासन छलांग लगा रहे युवकों को रोकने में पूरी तरह से नाकाम है. कुछ युवक शर्त लगाकर कूदने का काम करते हैं और उनको देखने के लिए लोगों की भीड़ भी जुट जाती है, लेकिन पास में ही कोतवाली पुलिस को इसकी भनक तक नहीं है.
कुछ युवक नदी में छलांग लगा रहे हैं. इस बारे में उन्हें जानकारी थी. कोतवाली पुलिस इस पर नजर बनाए हुए है. आदेश दिया गया है कि अगर कोई ऐसा करता है तो उसे पकड़कर उसके खिलाफ दण्डत्माक करवाई की जाए.
-सुरेन्द्र नाथ मिश्र, नगर मजिस्ट्रेट