जौनपुर: जौनपुर केराकत कोतवाली थाना क्षेत्र के थानागद्दी के नुआंव गांव की दलित बस्ती में एक बकरी ने अनोखे बच्चे को जन्म दिया है. यह मेमना लोगों के बीच कौतहूल का विषय बन गया है. ग्रामीणों को मानें तो पशुओं में इस तरह के बच्चे कभी-कभी ही देखने को मिलते है. वहीं चिकित्सक इसे कैल्शियम की कमी मान रहे हैं.
जिले के केराकत कोतवाली थाना क्षेत्र के थानागद्दी के नुआंव गांव के दलित बस्ती गांव निवासी लालचंद की बकरी ने मंगलवार दोपहर को एक मेमने को जन्म दिया. मेमने की शक्ल इंसान से मिलती-जुलती प्रतीत हो रही है. उसको देखने के लिए दूर-दराज से लोग आ रहे हैं. लोगों में इसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. वहीं कुछ लोग इसे दैवीय स्वरूप मान रहे हैं.
इस बारे में बकरी के मालिक लालचंद ने बताया की मेमना दूध नहीं पी पा रहा हैं. उसे चम्मच से घर के सदस्य दूध पिला रहे हैं. बच्चा चल-फिर नहीं पा रहा है. बताया गया कि बकरी ने तीसरे मेमने को जन्म दिया है. हालांकि गांव में कुछ लोग भूत प्रेत का चक्कर व कुछ लोग दैवीय माया को लेकर चर्चा कर रह हैं. वहीं, इसको लेकर पशु चिकित्सक गुलाब ने बताया की बकरी को कैल्सियम की कमी थी. इस वजह से मेमने के सिर की बनावट अजीब हो गई है. इस तरह के बच्चो के जिंदा रहने के चांस कम होते हैं. यह कुछ दिन जिंदा रह सकता हैं.
ये भी पढ़ेंः यूपी में मुर्गा लूट: कोहरे में टकराई मुर्गों से भरी गाड़ी, टूट पड़े लोग; कोई दो तो कोई चार टांग ले गया, VIDEO
ये भी पढ़ेंः सड़क पर स्कूलः कड़ाके की सर्दी में ठिठुरते हुए पढ़ने को मजबूर 159 बच्चे, एक कमरे का स्कूल बना शोपीस