उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: फेसबुक के जरिए हुआ प्यार, स्टेशन पर मिला इनकार - उत्तर प्रदेश समाचार

महाराष्ट्र की रहने वाली युवती और जौनपुर के रहने वाले युवक के बीच फेसबुक के जरिए दोस्ती हो जाती है. धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल जाती है. दो साल पहले युवक युवती से मिलकर शादी का वादा करता है. जब लड़की जौनपुर आकर युवक से मिलती है तो युवक उसे झांसा देकर फरार हो जाता है.

मुबंई से आई प्रेमिका को जौनपुर के प्रेमी ने दिया धोखा.

By

Published : Sep 12, 2019, 9:44 PM IST

जौनपुरःमामला जौनपुर के शाहगंज कोतवाली का है. यहां महाराष्ट्र से आई एक युवती हाथ में एक युवक की फोटो लिए उसका पता पूछ रही थी. युवती ने बताया कि वह महाराष्ट्र की रहने वाली है और यहां अपने प्रेमी को ढूंढने आई है. प्रेमिका कहना है कि युवक जौनपुर स्टेशन पर मिला था, शौच करने का बहाना कर फरार हो गया. युवक के वापस न आने पर युवती ने शाहगंज थाने पहुंच मदद की गुहार लगाई. वहीं पुलिस लड़की के बताए पते पर युवक की तलाश कर रही है.

मुंबई से आई प्रेमिका को जौनपुर के प्रेमी ने दिया धोखा.

इसे भी पढे़ं-जौनपुर: बदमाशों ने डिस्पेंसरी में घुसकर डॉक्टर को मारी गोली, मौत

फेसबुक से हुई दोस्ती

  • जनपद के खुटहन के रहने वाले एक युवक का महाराष्ट्र की रहने वाली युवती के साथ प्यार हो जाता है.
  • युवती ने बताया कि युवक दो साल पहले महाराष्ट्र उससे मिलने आया था.
  • प्रेमिका ने बताया कि युवक शादी का वादा कर वापस जौनपुर चला आया, इसके बाद वह वापस नहीं आया.
  • जब युवती जौनपुर पहुंची तो युवक उसे जौनपुर स्टेशन पर मिला.
  • प्रेमिका का आरोप है कि जब वह युवक पर शादी का दबाव बनाती है तो युवक शौच का बहाना कर स्टेशन से फरार हो गया.
  • युवती ने शाहगंज थाने में युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है.
  • वहीं पुलिस युवक की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details