जौनपुरः महाराजगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में युवती द्वारा चप्पल से युवक की पिटाई करने का वीडियो वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया में वायरल इस वीडियो में यह देखा जा सकता है कि युवती चप्पल से युवक की पिटाई कर रही है. युवती बार-बार चप्पल से मारते हुए यह कह रही है कि उसका इरादा क्या था. इस बाबत युवती के परिजनों द्वारा थाने में तहरीर भी दी गई. तहरीर के आधार पर युवक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और एससी एसटी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
क्या है पूरा मामला
महाराजगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी का आरोप है कि घर में घुसकर एक युवक छेड़खानी करने लगा. बालिका द्वारा शोर मचाने पर परिवार और गांव के लोग मौके पर पहुंच गए. तत्काल मौके से युवक को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद हाथ बांधकर युवती ने भी चप्पल से उसकी धुनाई की. किसी ने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.