जौनपुर: लोकसभा चुनाव के छठे चरण में जौनपुर की दोनों लोकसभा सीटों का मतदान होना है. इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी गठबंधन पर और हमलावर हो गई है. जौनपुर से बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में मंत्री गिरीशचंद्र यादव जनसभा करने पहुंचे थे. यहां उन्होंने बसपा प्रमुख मायावती पर जमकर निशाना साधा और उनपर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए.
क्या कहा मंत्री गिरीशचंद्र यादव ने-
- जौनपुर सीट से बीजेपी ने कृष्ण प्रताप सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है.
- प्रदेश के विकास मंत्री गिरीशचंद्र यादव उन्हीं के समर्थन में प्रचार करने के लिए जिले में पहुंचे थे.
- यहां विकास मंत्री ने मायावती पर जमकर हमला बोला.
- उन्होंने कहा कि मायावती ने अपने शासनकाल में जमकर भ्रष्टाचार किया है.
- मायवती ने अपने भाई और शराब कारोबारी पॉन्टी चड्ढा के साथ मिलकर 11 चीनी मिलों को बेच दिया था.
- इस बार मायावती खुद को और अपनी पार्टी को बचाने के लिए चुनाव मैदान में खड़ी हैं.