उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुआ-बबुआ की नई रिश्तेदारी सिर्फ अपनी साख बचाने के लिए है: गिरीशचंद्र यादव

12 मई को प्रदेश में लोकसभा चुनाव के 6वें चरण के मतदान होने है. ऐसे में राजनीतिक दल एक-दूसरे पर और हमलावर हो गए हैं. प्रदेश विकास मंत्री गिरीशचंद्र यादव ने जौनपुर में मायावती पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने मायावती पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए.

भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में की जनसभा.

By

Published : May 2, 2019, 11:48 AM IST

जौनपुर: लोकसभा चुनाव के छठे चरण में जौनपुर की दोनों लोकसभा सीटों का मतदान होना है. इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी गठबंधन पर और हमलावर हो गई है. जौनपुर से बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में मंत्री गिरीशचंद्र यादव जनसभा करने पहुंचे थे. यहां उन्होंने बसपा प्रमुख मायावती पर जमकर निशाना साधा और उनपर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए.

भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में की जनसभा.

क्या कहा मंत्री गिरीशचंद्र यादव ने-

  • जौनपुर सीट से बीजेपी ने कृष्ण प्रताप सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है.
  • प्रदेश के विकास मंत्री गिरीशचंद्र यादव उन्हीं के समर्थन में प्रचार करने के लिए जिले में पहुंचे थे.
  • यहां विकास मंत्री ने मायावती पर जमकर हमला बोला.
  • उन्होंने कहा कि मायावती ने अपने शासनकाल में जमकर भ्रष्टाचार किया है.
  • मायवती ने अपने भाई और शराब कारोबारी पॉन्टी चड्ढा के साथ मिलकर 11 चीनी मिलों को बेच दिया था.
  • इस बार मायावती खुद को और अपनी पार्टी को बचाने के लिए चुनाव मैदान में खड़ी हैं.

मायावती पर सीबीआई ने गन्ना मिल के मामले पर एफआईआर दर्ज की है. अगर मायावती जी सही हैं तो उनको डरना नहीं चाहिए. सीबीआई जांच कर रही है. बसपा के साथ कोई भी नहीं है न तो अगला और न तो पिछड़ा. इसके कारण 2014 के लोकसभा चुनाव में क्लीन बोल्ड हो गई थी. इनको शून्य सीट मिले थे. मायावती अखिलेश ने जो नई रिश्तेदारी बुआ और बबुआ की बनाई है. वह सिर्फ इसलिए है ताकि इनके कार्यालय न बंद हों.

-गिरीशचंद्र यादव, विकास मंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details