उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा शासन में अल्पसंख्यक ज्यादा सुरक्षित: गयूरूल हसन

प्रदेश के जौनपुर पहुंचे राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष गयूरूल हसन ने कहा कि बीजेपी सरकार में अल्पसंख्यक वर्ग के लोग पूर्णतया सुरक्षित हैं. इसके अलावा उन्होंने अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया.

ETV BHARAT
गयूरूल हसन ने कहा BJP सरकार में अल्पसंख्यक हैं सुरक्षित

By

Published : Dec 1, 2019, 6:46 AM IST

जौनपुर: भाजपा सरकार में अल्पसंख्यक वर्ग के साथ भेदभाव का आरोप दूसरी सरकारें लगाती रही हैं, लेकिन हकीकत में ऐसा नहीं है. कांग्रेस की सरकार के कार्यकाल में अल्पसंख्यक वर्ग पर खर्च किए जाने का बजट 3000 करोड़ था जो अब भाजपा सरकार में बढ़कर 4700 करोड़ हो गया है. ये बात राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष गयुरुल हसन ने ईटीवी भारत से कही.

ईटीवी भारत से बात करते अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष.

बीजेपी सरकार में अल्पसंख्यक ज्यादा सुरक्षित
मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के गोष्ठी में हिस्सा लेने पहुंचे राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष गयुरुल हसन ने बताया कि कांग्रेस सरकार की अपेक्षा बीजेपी सरकार में अल्पसंख्यक ज्यादा सुरक्षित हैं. वहीं सरकार चाहती है कि अल्पसंख्यक वर्ग को शिक्षा और रोजगार में बराबर का अवसर मिले, जिसके जरिए बहुसंख्यक वर्ग के बराबर उन्हें लाया जा सके.

गयुरुल हसन अयोध्या मसले पर कही ये बात
गयुरुल हसन ने अयोध्या मसले का खुले दिल से स्वागत किया है. उनका कहना था कि अयोध्या फैसले पर पुनर्विचार याचिका दाखिल करने का इरादा मुठ्ठी भर मुसलमानों का है.

तीन तलाक कानून बनने पर की तारीफ
तीन तलाक पर कानून बनाने की गयुरुल हसन ने तारीफ की. साथ ही कहा कि तीन तलाक पहले भी इस्लामी नहीं था. भाजपा सरकार ने तीन तलाक को गैरकानूनी करार दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details