जौनपुर: जिला प्रशासन प्रमुख मार्गों और बाजारों की सफाई का दावा कर अपनी पीठ थपथपाता रहा है, लेकिन शहर के भीतर मोहल्लों और गलियों की तस्वीरें प्रशासन के दावों की आए दिन पोल खोलती हैं. उधर, शहर में साफ-सफाई के लिए लाए गए करोड़ों की लागत के वाहन पिछले चार महीनों से धूल फांक रहे हैं.
चार महीनों से धूल फांक रहे हैं वाहन
चालक के अभाव में महीनों से धूल फांक रहे करोड़ों की लागत के सफाई वाहन
जौनपुर जिले में साफ-सफाई के लिए खरीदे गए करोड़ों के वाहन चार महीने से धूल फांक रहे हैं. डेढ़ करोड़ की लागत से खरीदे गए ये वाहन चालक की कमी के चलते चार महीने से खड़े हैं.
ETV BHARAT
4 महीने पहले नगर पालिका की तरफ से लगभग डेढ़ करोड़ रुपए की धनराशि से 23 सफाई वाहन खरीदे गए थे. कूड़ा उठाने के लिए खरीदे गए इन वाहनों की क्षमता 2 टन की है. इन वाहनों का प्रयोग मोहल्लों से गंदगी उठाकर कुल्हनामऊ स्थित सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट तक ले जाना था, लेकिन पिछले 4 महीनों से यह वाहन जलकल विभाग की शोभा बढ़ा रहे हैं. चालक की कमी के चलते यह वाहन संचालित नहीं हो पाए हैं.
Last Updated : Jun 23, 2021, 4:45 PM IST