उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुरः होटल में जुआ खेल रहे कई बड़े व्यापारी गिरफ्तार, लाखों का कैश बरामद - 5 मोटरसाइकिलों के साथ 10 मोबाइल बरामद

शहर के प्रतिष्ठित होटल रिव्यू में पुलिस के छापे से मची अफरा-तफरी मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छापा मारकर पांच लाख के कैश के साथ जुआ खेल रहे दर्जनों नामी व्यापारियों को अरेस्ट कर जेल भेजा

प्रतिष्ठित होटल रिव्यू में छापा

By

Published : Apr 7, 2019, 11:52 AM IST

जौनपुर: पुलिस ने शहर के प्रतिष्ठित होटल रिव्यू में छापा मारकर जुआ खेल रहे लोगों को पकड़ा. अचानक छापेमारी से होटल में अफरा-तफरी मच गई. जुआ खेलने वाले सभी लोग शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी बताए जा रहे. पुलिस ने सभी को गिरफ्तार थाने ले गई जिनको छोड़ने के लिए थाने के बाहर लोगों की भीड़ लगी रही.

etv bharat

शहर कोतवाली के नामी रिव्यू होटल में जुआ खेलने की सूचना पर पुलिस ने छापा मारकर जुआरियों को पकड़ा. मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने होटल में छापा मारा था. कमरा नम्बर 310 में दर्जनों लोगों को रंगे हाथों पकड़ा गया. पकड़े गए आरोपियों से 5 लाख 995 रुपए नगद, 5 मोटरसाइकिलों के साथ 10 मोबाइल बरामद किए गए.

क्षेत्राधिकारी नृपेंद्र कुमार ने लोगों से बात कर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कोतवाली पुलिस शाम को सद्भावना पुल पर चेकिंग कर रही थी. तभी मुखबिर से सूचना मिलती है कि होटल रिव्यू में जुआ खेला जा रहा है. पुलिस ने सूचना मिलते ही होटल में छापा मारकर मौके से दर्जनों लोगों को हिरासत में लिया. साथ ही पुलिस मुकदमा दर्जकर जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details