जौनपुर:जिले में मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के भवानीपुर गांव में मंगलवार की रात को एक राजमिस्त्री की रॉड से पीटकर हत्या किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. देर रात दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. गाली गलौज हुई. फिर दोस्त ने लाठी डंडे और लोहे की रॉड से राजमिस्त्री दोस्त को खूब मारा. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को मड़ियाहूं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की नाम दीपन गौतम (50) है.
इस मामले में मड़ियाहूं कोतवाली के प्रभारी किशोर कुमार चौबे ने बताया कि रात में ही गांव में पहुंचकर घटना की ली गयी है. इस मामले में पूछताछ के लिए ग्राम प्रधान समेत चार लोगों को कोतवाली लाया गया है. शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाउस भेजवा दिया. मृतक के पुत्र अनिल कुमार गौतम ने मड़ियाहूं कोतवाली पहुंचकर चार लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है.