उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर में लोहे की रॉड से पीट-पीटकर दोस्त की हत्या, घर की महिलाओं पर की थी छींटाकशी - friend killed by beating him with iron rod

मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के भवानीपुर गांव में मंगलवार की रात को एक राजमिस्त्री की रॉड से पीटकर हत्या किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. देर रात दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था.

Etv Bharat
मड़ियाहूं कोतवाली

By

Published : Aug 17, 2022, 4:45 PM IST

जौनपुर:जिले में मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के भवानीपुर गांव में मंगलवार की रात को एक राजमिस्त्री की रॉड से पीटकर हत्या किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. देर रात दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. गाली गलौज हुई. फिर दोस्त ने लाठी डंडे और लोहे की रॉड से राजमिस्त्री दोस्त को खूब मारा. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को मड़ियाहूं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की नाम दीपन गौतम (50) है.

इस मामले में मड़ियाहूं कोतवाली के प्रभारी किशोर कुमार चौबे ने बताया कि रात में ही गांव में पहुंचकर घटना की ली गयी है. इस मामले में पूछताछ के लिए ग्राम प्रधान समेत चार लोगों को कोतवाली लाया गया है. शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाउस भेजवा दिया. मृतक के पुत्र अनिल कुमार गौतम ने मड़ियाहूं कोतवाली पहुंचकर चार लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है.

इसे भी पढ़ेंःआजम खान के खिलाफ रामपुर कोतवाली में FIR दर्ज

ताजा मामला जिले के मड़ियाहूं कोतवाली के भवानीपुर की है, जहां दोनों दोस्त खाने बैठे. वैसे घर आए दोस्त शराब की नशे में था. उसने घर की महिलाओं पर छींटाकशी करने लगा, जो दूसरे मित्र को नागवार गुजरी. जिससे आक्रोशित होकर उसने लाठी डंडे और लोहे की रॉड से पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी मच गई है. पुलिस ने सूचना पर कार्रवाई करते हुए 4 नामजद आरोपियों में से 3 को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य एक की तलाश जारी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details