उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: जिला अस्पताल की बड़ी लापरवाही, मुर्दों के भी बन रहे हैं मेडिकल सर्टिफिकेट! - जिला अस्पताल

जौनपुर जिला अस्पताल से फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट बनाने का मामला संज्ञान में आया है. वहीं मामले में अस्पताल के अधीक्षक का कहना है कि सर्टिफिकेट अस्पताल से नहीं बना है.

जानकारी देतेजिला अस्पताल अधीक्षक.

By

Published : Sep 6, 2019, 11:03 PM IST

जौनपुर:जनपद के जिला अस्पताल से फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट बनाने का मामला सामने आया है. जिस पर अस्पताल के अधीक्षक का कहना है कि मेडिकल सर्टिफिकेट फर्जी है, क्योंकि इस पर उनके हस्ताक्षर ही नहीं है.

जिला अस्पताल में बन रहे फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट.
  • मुकेश राजभर नाम का व्यक्ति बादशाहपुर के मनिया गोविंदपुर का रहने वाला है.
  • मुकेश राजभर तीन साल पहले मर चुका है.
  • किसी व्यक्ति ने जिला अस्पताल की पोल खोलने के लिए पैसे के बल पर मुकेश राजभर का मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाया है.

यह मेडिकल सर्टिफिकेट हमारे यहां से नहीं जारी हुआ है. इस मेडिकल सर्टिफिकेट से अस्पताल की मुहर मैच नहीं कर रही है और न ही मेरे हस्ताक्षर सही हैं. सर्टिफिकेट फर्जी रूप से बनाया गया है और जिला अस्पताल को बदनाम करने की साजिश है, मामले की जांच की जाएगी.
डॉ. अभिमन्यु कुमार, जिला अस्पताल अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details