उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर में आर्थिक मंदी की मार, बाजार इंडिया समेत चार बड़े शॉपिंग माल हुए बंद - jaunpur best shopping malls

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में आर्थिक मंदी की चपेट में आने से पिछले एक महीने के अंदर बाजार इंडिया समेत चार बड़े शॉपिंग मॉल बंद हो चुके हैं. वहीं इसके चलते सैकड़ों लोग भी बेरोजगार हो गए हैं.

आर्थिक मंदी की चपेट में जौनपुर.

By

Published : Sep 19, 2019, 10:39 AM IST

जौनपुर:जहां एक ओर आर्थिक मंदी की चपेट में इन दिनों पूरा देश है. वहीं जौनपुर का बाजार भी इस मंदी से अछूता नहीं है. आर्थिक मंदी का असर अब छोटे बाजारों पर भी गहरा हो चुका है, जिसके चलते बड़े व्यापारी से लेकर छोटे व्यापारी तक परेशान हैं. जौनपुर में पिछले एक महीने के अंदर चार बड़े शॉपिंग मॉल बंद हो चुके हैं.

आर्थिक मंदी की चपेट में जौनपुर.

जौनपुर में आर्थिक मंदी का असर अब धीरे-धीरे बड़ा होता जा रहा है. पिछले एक महीने में लगातार नुकसान उठा रहे चार शॉपिंग मॉल बंद हो चुके हैं. वी-2 औरबाजार इंडियाजैसे शॉपिंग मॉल के बंद होने की वजह से सैकड़ों लोगों को अपनी नौकरियों से भी हाथ धोना पड़ा. वहीं बाजार के छोटे दुकानदार भी आर्थिक मंदी से परेशान हैं.

जिस तरीके से बाजार से ग्राहक गायब हो चुका है, उससे दुकानदारों की हालत खस्ता हो चली है. धीरे-धीरे दुकानदारों का मुनाफा अब घाटे में तब्दील हो रहा है. वहीं इस आर्थिक मंदी के पीछे व्यापारी सबसे ज्यादा नोटबंदी और जीएसटी को वजह बता रहे हैं. अब तकजौनपुर का ऑटोमोबाइल बाजारही आर्थिक मंदी की चपेट से प्रभावित दिख रहा था, लेकिन अब इसका असर चारों तरफ दिखाई पड़ रहा है.

जौनपुर के व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष इंदू सिंह ने बताया कि आर्थिक मंदी का इतना बुरा असर बाजारों पर पड़ा है. शॉपिंग मॉल ही नहीं बल्कि बाजार के और भी दुकानदार प्रभावित हैं. वहीं कुछ छोटे दुकानदारों के लिए तो शाम तक अपने घर का खर्चा भी जुटा पाना मुश्किल हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details