जौनपुर: प्रवासी मजदूरों के जनपद में पहुंचने से अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या भी बढ़ने लगी है. सोमवार को जिले में चार कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. कोरोना मरीजों की बढ़ी संख्या जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय है.
जौनपुर: कोरोना के 4 नए मरीजों की हुई पुष्टि, संक्रमितों की संख्या पहुंची 30 - उत्तर प्रदेश समाचार
जौनपुर में बीते 5 दिनों से कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. सोमवार को जिले में चार और लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अब बढ़कर 30 हो गई है.
जिले के नए हॉटस्पॉट एरिया को सील कर दिया गया है
संक्रमित मामले में से एक नगर कोतवाली क्षेत्र के अहियापुर मोहल्ले का निवासी है, जो बीते 13 मई को अपने तीन रिश्तेदारों के साथ निजी कार से मुबंई से लौटा था. स्वास्थ्य विभाग की टीम कोरोना मरीज के परिजनों और आस-पास के लोगों के सैंपल लेने में जुटा गया है. जिले में अबतक कुल 30 कोरोना मरीजों की पुष्टि हो चुकी है.