जौनपुर: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रगतिशील समाजवादी की उपाध्यक्ष और पूर्व राज्यमंत्री ने एलान किया कि दहेज प्रथा जैसी सामाजिक बुराई से लड़ने के लिए गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करने का काम करेंगी. जिससे समाज को इन बुराइयों से दूर रखा जाए. दहेज के कारण किसी लड़की को प्रताड़ित और जलाने का काम न किया जाए.
कोतवाली थाना क्षेत्र के स्थित एक निजी होटल में मीडिया से बात करते हुए पूर्व राज्यमंत्री संगीता यादव ने एलान किया कि वो अब प्रदेश में महिलाओं के उत्थान करने के लिए आवाज उठाने के लिए अभियान चलाने का काम करेंगी. संगीता यादव ने बताया कि गांव-गांव जाकर बहन-बेटियों को जोड़ने का काम किया जाएगा.