जौनपुर: पूर्व सांसद और बाहुबली नेता धनंजय सिंह को गिरफ्तार किया गया है. उन पर जल निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर को जान से मारने की धमकी देने और अपहरण का आरोप है. प्रोजेक्ट मैनेजर अभिनव सिंगल ने धनंजय सिंह पर उन्हें धमकाने और अपहरण करने का आरोप लगाया था. इसी आधार पर उन्होंने थाना लाइन बाजार में मुकदमा भी दर्ज कराया था.
पूर्व सांसद धनंजय सिंह हुए गिरफ्तार सोमवार को लाइन बाजार पुलिस ने धनंजय सिंह को उनके कालीकुत्ती स्थित आवास से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार करने के बाद पुलिस पूर्व सांसद को कचहरी में पेश करने के लिए ले गई है. लॉकडाउन के दौरान भी थाने के पास पूर्व सांसद के समर्थकों का हुजूम देखने को मिला.
दरअसल, मुजफ्फरनगर निवासी प्रोजेक्ट मैनेजर अभिनव सिंहल का कहना है कि रविवार शाम धनंजय सिंह के दो लोग उनकी लाइन बाजार थाना अंतर्गत पचहटिया स्थित साइट पहुंचे. जहां से वह एक ब्लैक फॉर्च्यूनर गाड़ी में उनका अपहरण कर पूर्व सांसद के आवास पर ले आए.
जानकारी देते पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार. इसके बाद पूर्व सांसद ने उनको पिस्टल के बल पर धमकी दी. प्रोजेक्ट मैनेजर ने लाइन बाजार थाना पहुंचकर पूर्व सांसद के खिलाफ तहरीर दी थी. इसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आज पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर थाने लाई. थाने लाने के बाद उन्हें सुबह ही कोर्ट में पेश किया गया. पीड़ित ने बताया कि उनके द्वारा सप्लाई किया जाने वाला बालू खराब गुणवत्ता का है, इसलिए नहीं लिया जा सकता. इसी बात को लेकर पूर्व सांसद ने उनका अपहरण कराया.