जौनपुर: पूर्व सांसद एवं बाहुबली नेता धनंजय सिंह पर जल निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिनव सिंहल का अपहरण और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा था. इस मामले में मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने धनंजय सिंह को उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया.
पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने राज्यमंत्री गिरीश यादव पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप - जौनपुर खबर
जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया. इस दौरान धनंजय सिंह ने मीडिया से बात करते हुए राज्यमंत्री गिरीश यादव पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि मेरे साथ यह सब राज्यमंत्री गिरीश यादव के इशारे पर हो रहा है.
धनंजय सिंह, पूर्व सांसद
गिरफ्तार होने के बाद मीडिया से बात करते हुए पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने इस पूरे मामले को राजनीति से प्रेरित बताया. पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने राज्यमंत्री गिरीश यादव पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए.
इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार में मंत्री और जनपद के नेता गिरीश यादव का इतिहास लोग जानते हैं. वह काफी दिनों से इसकी तैयारी कर रहे थे. उन्होंने कहा कि जिले के एसपी और गिरीश यादव की मिली-भगत से मेरे खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है.