उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

धनंजय सिंह को झूठे केस के आधार पर पुलिस बना रही अपराधी: राजदेव सिंह - jaunpur Police

जौनपुर में पूर्व सांसद धनंजय सिंह के पिता और मल्हनी के पूर्व विधायक राजदेव सिंह ने प्रेस वार्ता आयोजित कर पुलिस पर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि पुलिस धनंजय सिंह को झूठे केस और प्रमाण के आधार पर अपराधी बनाने की कोशिश कर रही है.

पूर्व विधायक राजदेव सिंह
पूर्व विधायक राजदेव सिंह

By

Published : Feb 28, 2021, 10:48 PM IST

जौनपुर:पूर्व सांसद धनंजय सिंह के पिता और मल्हनी के पूर्व विधायक राजदेव सिंह ने रविवार को अपने आवास पर प्रेस वार्ता आयोजित की. उन्होंने कहा कि पुलिस धनंजय सिंह को झूठे केस और प्रमाण के आधार पर अपराधी बनाने की कोशिश कर रही है.

यह है पूरा मामला

लखनऊ में अजीत सिंह हत्याकांड के बाद से लगातार पूर्व सांसद धनंजय सिंह का नाम सामने आ रहा था. इस बाबत कोर्ट की तरफ से भी पूर्व सांसद के खिलाफ वारंट जारी हुआ है. धनंजय सिंह के पिता और पूर्व विधायक राजदेव सिंह ने कहा कि पुलिस झूठे केस और प्रमाण के आधार पर अपराधी बनाने की कोशिश कर रही है. कोर्ट ने पुलिस द्वारा प्रस्तुत किए गए सभी मामलों को झूठा साबित किया है. उन्होंने कहा कि इससे पहले एक बार धनंजय सिंह का फर्जी एनकाउंटर भी पुलिस द्वारा किया जा चुका है. उस फर्जी एनकाउंटर की जब जांच हुई तो कई पुलिसवालों की नौकरी चली गई थी. उन्होंने कहा कि पुलिस को किसी भी दुर्भावना से प्रेरित होकर धनंजय सिंह के खिलाफ कार्रवाई नहीं करनी चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई है कि पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई पक्षपातपूर्ण नहीं होगी.

यह भी पढ़ें-बुनियादी मुद्दों से भटकाने में भाजपा का जवाब नहीं: अखिलेश यादव

'जनता ने अपार समर्थन दिया था'

पूर्व विधायक और धनंजय सिंह के पिता राजदेव सिंह ने कहा कि कुछ दिनों पूर्व हुए उपचुनाव में बहुत थोड़े मत से हार गए थे. जहां एक तरफ बड़े-बड़े दल अपनी जमानत नहीं बचा पाए थे, वहीं दूसरी तरफ जनता ने धनंजय सिंह को अपार समर्थन दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details