उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: पूर्व कांग्रेस सांसद राजेश मिश्रा घायल, हाईवे पर पलटी गाड़ी - राजेश मिश्रा घायल

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में गाड़ी पलटने से कांग्रेस के पूर्व सांसद राजेश मिश्रा घायल हो गए. वे पार्टी की मीटिंग में शामिल होने के लिए लखनऊ जा रहे थे. फिलहाल सभी का इलाज बदलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चल रहा है.

former congress mp rajesh mishra injured
पूर्व कांग्रेस सांसद राजेश मिश्रा घायल.

By

Published : Aug 27, 2020, 12:32 PM IST

Updated : Aug 27, 2020, 1:01 PM IST

जौनपुर:वाराणसी से लखनऊ जाने वाली सड़क पिछले 5 सालों से ज्यादा समय से बन रही है. बदलापुर के आसपास यह सड़क काफी खराब हालत में है, जिसका खामियाजा आए दिन हाईवे पर चलने वाले लोगों को उठाना पड़ता है. गुरुवार को इसी हाईवे पर बने हुए गड्ढों का खामियाजा वाराणसी के पूर्व कांग्रेस सांसद राजेश मिश्रा को भी उठाना पड़ा.

पूर्व कांग्रेस सांसद गाड़ी पलटने से घायल.

पूर्व सांसद राजेश मिश्रा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के द्वारा बुलाई गई मीटिंग में शामिल होने के लिए अपनी गाड़ी से चार लोगों के साथ वाराणसी से लखनऊ जा रहे थे. जब उनकी गाड़ी बदलापुर क्षेत्र के पूरा मुकुंद गांव के पास पहुंची तो हादसे का शिकार हो गई. यहां हाईवे पर काफी बड़े गड्ढे थे, जिसका आभास चालक को नहीं हुआ.

पूर्व कांग्रेस सांसद की गाड़ी.

बताया जा रहा है कि गाड़ी नीचे पलट गई थी, जिसके कारण पूर्व सांसद राजेश मिश्रा घायल हो गए. घायलों में गनर और दो कांग्रेस नेता भी शामिल हैं. फिलहाल सभी का इलाज बदलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है.

कांग्रेस नेताओं ने बताया कि पूर्व सांसद के दाहिने पैर में फ्रैक्चर हुआ है, जिसके कारण उन्हें वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है. उन्हें गंभीर चोटें आई हैं.

ये भी पढ़ें:जौनपुरः जिला अस्पताल में वार्ड ब्वॉय करते हैं मरीजों का इलाज

Last Updated : Aug 27, 2020, 1:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details