उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लगभग 142 वर्ष पूर्व परदादा को विदेश लेकर गए थे अंग्रेज, अब पूर्वजों को खोजने जौनपुर पहुंची महिला - निर्मला ने भारतीय दूतावास से संपर्क किया

लगभग 142 साल बाद वेस्टइंडीज से एक महिला अपने परिजनों को खोजने के लिए जौनपुर पहुंची. बताया जा रहा है कि साल 1880 में अंग्रेज उसके परदादा को वेस्टइंडीज लेकर चले गए थे.

Etv Bharat
वेस्टइंडीज से जौनपुर पहुंची महिला

By

Published : Sep 6, 2022, 3:39 PM IST

Updated : Sep 6, 2022, 5:04 PM IST

जौनपुर: जिले के बरसठी थाना क्षेत्र के बारीगांव गांव में वेस्टइंडीज से एक महिला निर्मला 142 वर्ष के बाद अपने पूर्वजों को खोजने के लिए पहुंची है. महिला पूरे गांव में घूमकर सबसे मुलाकात की और परिजनों के बारे में जानकारी जुटाई. हालांकि उसके परिजनों के बारे में कुछ पता नहीं चल पाया.
वेस्टइंडीज से आईं निर्मला ने बताया कि साल 1880 में ब्रिटिश शासन में उसके परदादा विश्वनाथ यादव को अंग्रेज अपने साथ ऑस्ट्रेलिया ले गए थे. तभी से उनके दादा वहां रह रहे थे. परिवार बढ़ने पर उसके परिजन वेस्टइंडीज, गयाना, कनाडा व साउथ अफ्रीका रह रहे हैं. उसके पिता गणेश और दादा का नाम शिवदयाल है. वहीं, ग्राम प्रधान अर्जुन यादव ने बताया कि निर्मला ने भारतीय दूतावास से संपर्क किया. उन्होंने अपने परदादा के जन्मस्थान को देखने और परिवार का पता लगाने की इच्छा जाहिर की है.

पूर्वजों को खोजने वेस्टइंडीज से जौनपुर के बरसठी पहुंची महिला

ग्राम प्रधान ने बताया कि दूतावास के जरिए डीएम जौनपुर से संपर्क किया. निर्मला जिलाधिकारी से बातचीत करने के बाद बरसठी थाने पहुंची. थाने से वह महिला निर्मला को अपने साथ गांव ले आए. निर्मला गांव पहुंचकर काफी प्रभावित हुई. निर्मला ने यहां लोगों से मुलाकात की और अपने साथ लाए प्रसाद को सभी को खिलाया.

इसे भी पढे़-KGMU लखनऊ की चिकित्सा व्यवस्था ठप, कर्मचारियों ने ओपीडी में जड़ा ताला

ग्राम प्रधान अर्जुन यादव ने विदेश से आयी महिला को अपने घर पर भोजन कराया. निर्मला यहां के लोगों से प्रभावित होकर फिर बारीगांव गांव आने के लिए कहकर गई है. ग्राम प्रधान ने बताया कि अभी उनके परिवार का पता नहीं लग पाया है. लेकिन उसने हमें ही अपना परिवार और घर मान लिया है. उसने दोबारा वापस आने की बात कही है.

यह भी पढे़-माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के सदस्यों की नियुक्ति 6 सप्ताह में पूरी करे सरकार : इलाहाबाद हाईकोर्ट

Last Updated : Sep 6, 2022, 5:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details