जौनपुर: जिले में हुई दो दिन लगातार मूसलाधार बारिश के बाद गोमती नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ा है. वहीं सई नदी में भी जबरदस्त उफान देखने को मिल रहा है. गोमती नदी का जलस्तर 14 फीट तक जा पहुंचा है. इस बढ़े हुए जलस्तर को देखकर तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोग दहशत में आ गए हैं. प्रशासन भी गोमती के जलस्तर पर निगाह बनाए हुए है. प्रशासन ने बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए कई विभागों को सतर्क कर दिया है. वहीं इसके लिए तैयारियां भी शुरू कर दी है.
जौनपुर: बारिश के बाद उफनाई गोमती, तैयारियों में जुटा प्रशासन - यूपी की खबरें
उत्तर प्रदेश के जौनपुर में मूसलाधार बारिश के बाद गोमती नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ा है. बढ़े जलस्तर के कारण नदी किनारे रहने वालों में दहशत है. वहीं प्रशासन भी इसको लेकर सतर्क है और बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है.
जौनपुर.
गोमती नदी में बढ़ा जलस्तर-
- जौनपुर जिले में दो दिन की मूसलाधार बारिश के बाद जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
- गोमती नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ा है.
- गोमती नदी में उफान के बाद जलस्तर 14 फीट तक जा पहुंचा है.
- बढ़े हुए जलस्तर को देखकर नदी किनारे रहने वाले लोग दहशत में हैं.
- नदी के जलस्तर को देखते हुए प्रशासन सतर्क हो गया है.
- जिले में सई नदी का जलस्तर भी बारिश के चलते काफी बढ़ गया है.
- बाढ़ की स्थिति न पैदा हो उससे पहले ही तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.
गोमती नदी के बढ़े हुए जलस्तर पर बराबर निगाह रखी जा रही है. बाढ़ की स्थिति को देखते हुए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. सिंचाई विभाग को भी अलर्ट कर दिया गया है.
-सत्य प्रकाश, एसडीएम सदर