जौनपुरः मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के सोईथा मजार के पास आबकारी सेल्समैन से मारपीट कर लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस घटना में शामिल पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने लूट के पैसों के साथ घटना में प्रयुक्त कट्टा, जिंदा कारतूस और दो बाइक बरामद की है.
मामले का खुलासा करते हुए एसपी ग्रामीण शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि सेल्समैन से लूट की घटना में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के पास से लूटे गए 64,400 रुपये भी बरामद कर लिए. जिन आरोपियों को पकड़ा गया है, उनमें से एक छात्र नेता टीडी कॉलेज के छात्रसंघ का चुनाव भी लड़ चुका है.
पुलिस ने लूट करने वाले आरोपी अंकुश चौहान (23) निवासी सराय कालीदास थाना मड़ियाहूं, धीरज यादव (20) ग्राम परियांव कुड़वा थाना लाईन बाजार, विपिन यादव (23) निवासी सराय कालीदास थाना मड़ियाहूं, विजय प्रकाश यादव (23) निवासी परियावां थाना लाइन बाजार, पीयूष यादव (21) निवासी रारी परियावां निवासी लाइन बाजार को गिरफ्तार किया है. ये सभी अभियुक्त जौनपुर के ही रहने वाले हैं. पुलिस ने सुबह जब गिरफ्तार किया, तब वह लूटे गये रुपयों का बंटवारा कर रहे थे.