जौनपुरः जिले के केराकत थाना क्षेत्र के सरोजा बड़ेउर घाट पर मछली पकड़ने के लिए फेंके गए जाल में मल्लाह को मूर्ति मिली है. यह कयास लगाया जा रहा है कि मूर्ति अष्टधातु की है. यह सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मूर्ति दर्शन के लिए इकट्ठा हो गए. देर शाम जाल में मूर्ति फसने की सूचना पुलिस को लगी. पुलिस ने मूर्ति को अपने कब्जे में ले लिया है.
रोजाना की ही तरह मछली पकड़ने के लिए मल्लाहों ने अपना जाल नदी में फेंका था. जब वह जाल वापस खींच रहे थे तो उन्हें भारी लग रहा था. उन्हें लगा कि शायद जाल में कोई पत्थर फस गया है. जब उन्होंने जाल खोला और पत्थर को साफ किया तो उनकी आंखें चमक गईं. उसमें मूर्ति फंसी हुई थी. वह मां दुर्गा की अष्टधातु मूर्ति की तरह प्रतीत हो रही थी.
यह खबर लगते ही भारी संख्या में लोग घाट पर इकट्ठा होने लगे. 12 भुजाओं की यह मूर्ति क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई. मल्लाह गोपाल ने कहा कि यह मूर्ति उनके जाल में फंसी है और वह चाहते हैं कि उनकी स्थापना उनके गांव में की जाए और मंदिर निर्माण कराया जाए.