जौनपुर: जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. जौनपुर में सात नए केस मिले हैं, जिसके बाद कोरोना मरीजों की संख्या 24 हो गई है. शुक्रवार को क्वारंटाइन सेंटर में एक श्रमिक की मौत के बाद उसके लक्षणों को देखते हुए जिला प्रशासन ने उसकी कोरोना की जांच कराई. जांच में वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया.
जौनपुर में कोरोना से हुई पहली मौत
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में कोरोना की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. दरअसल, मरीज की शुक्रवार को ही मौत हो गई, लेकिन उसकी मौत के बाद जांच करने पर उसमें कोरोना के लक्षण देखे गए . इस तरह से जिले में कोरोना के कुल 24 मरीज अब तक सामने आ चुके हैं.
जिलाधिकारी देवेंद्र कुमार सिंह
जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में बाहर से आए लोगों की जिला प्रशासन ने कोरोना वायरस की रेंडम जांच कराई, जिसमें 6 कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट मिले. यह मरीज रामपुर ब्लॉक, सिरकोनी ब्लॉक और मछलीशहर ब्लॉक के हैं. वहीं शुक्रवार को एक व्यक्ति की मौत के बाद जांच में उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. इस तरह से जनपद में अब टोटल 24 केस हो गए हैं. इसमें 15 केस एक्टिव हैं, 8 रिकवर हो कर वापस आ गए हैं, जबकि एक की मौत हो गई है.