सुलतानपुरः धम्मौर थाना क्षेत्र के रसूलपुर लौहार दक्षिण गांव में एक व्यक्ति के घर बहुभोज का कार्यक्रम था. रविवार की रात खाने-पीने और संगीत के कार्यक्रम के दौरान सैफ अली पुत्र जान मोहम्मद कार्यक्रम देख रहा था. इसी बीच पीछे से गांव का ही आदिल खान आया और सामने से हटने की बात कहने लगा. बात ही बात में दोनों में नोकझोंक होने लगी और सिरफिरे आदिल ने सैफ अली को गोली मार दी. इस घटना से बहुभोज के कार्यक्रम में अफरा- तफरी मच गई, वहीं आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया.
गोली चलने से जश्न में मचा हड़कंप
सिरफिरे आदिल की इस हरकत के बाद जश्न में हड़कंप मच गया. भगदड़ मचने के दौरान लोग अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे. आनन-फानन में लोग घायल सैफ अली को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां से स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया था.