जौनपुरः जिले में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. लगातार हत्या और लूट की घटनाएं सामने आ रही हैं. मंगलवार को सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के बेजा रामपुर बाजार में अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने मुलायम सिंह यादव नाम के युवक को गोली मार दी. गोली से युवक घायल हो गया और बदमाश हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए.
जौनपुरः बाइक सवार बदमाशों ने युवक को मारी गोली, घायल - जौनपुर में फायरिंग
यूपी के जौनपुर जिले में मंगलवार को अज्ञात बदमाशों ने एक युवक पर फायरिंग करते हुए फरार हो गए. घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल युवक पर भी पहले से हत्या का मुकदमा दर्ज है.
![जौनपुरः बाइक सवार बदमाशों ने युवक को मारी गोली, घायल जौनपुर पुलिस](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-03:00-up-jau-04b-shot-the-person-vob-7204009-09062020144849-0906f-01425-363.jpg)
घटना के बाद से पूरे बाजार में दहशत का माहौल है बताया जा रहा है कि बाजार के नजदीक मुलायम सिंह टहल रहा था. तभी अज्ञात बाइक सवार बदमाश उसके पास पहुंचे और तमंचा निकालकर गोली मार दी. गोली मुलायम की दाहिनी जांघ में लगी है. घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. वहीं सराय ख्वाजा थाना की पुलिस घटना को रंजिश मान रही है.
पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. घायल के ऊपर भी पहले से हत्या का मामला दर्ज है और वह काफी शातिर किस्म का बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस अज्ञात बदमाशों की तलाश में जुट गई है.