जौनपुर:तिलकधारी सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्र वर्चस्व को लेकर गोली चलने का मामला प्रकाश में आया है. महाविद्यालय में गोली चलने से एक छात्र घायल हो गया. गोली चलने की सूचना से कैम्पस में दहशत का मौहाल है. घायल को आनन-फानन में जिला चिकित्सालय भेजा गया, जहां उसका उपचार चल रहा है. पूरे मामले को पुलिस संदिग्ध मान कर जांच कर रही है.
जौनपुर: टीडी कॉलेज में छात्र राजनीति में वर्चस्व को लेकर चली गोली, जांच में जुटी पुलिस - जौनपुर ताजा समाचार
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में स्थित टीडी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्रों के दो गुटों में मारपीट हुई. इस बीच गोली भी चलाई गई. बताया जा रहा है कि छात्रों के बीच पहले से भी विवाद था.
दो पक्षों के बीच मारपीट.
गोली लगने से छात्र घायल
- लाइन बाजार थाना क्षेत्र स्थित टीडी कॉलेज के परिसर में छात्र राजनीति में वर्चस्व को लेकर गोलीबारी की गई.
- गोली लगने से एक छात्र सूरज यादव घायल हो गया.
- सूरज शौचालय से जैसे ही बाहर आया उसे दो-तीन लड़कों ने पकड़ लिया.
- बदमाशों ने सूरज से उसका नाम पूछा, जिसके बाद वह उससे बहस करने लगे.
इसे भी पढ़ें शाहजहांपुर: स्वामी चिन्मयानंद की कोर्ट में हुई पेशी, 20 जनवरी को होगी अगली सुनवाई
- बाद में बदमाश सूरज को गोली मारकर फरार हो गए, जिससे वह घायल हो गया.
- सूचना मिलते ही सीओ सिटी काफी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे.
- घायल को जिला अस्पताल भेजने के बाद पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.
- पुलिस पूरे घटनाक्रम को संदिध मान कर जांच कर रही है.