जौनपुर: लाइन बाजार थाना के सदलपुर गांव में बीती रात बदमाशों ने प्रमोद यादव पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिससे प्रमोद बुरी तरह घायल हो गया. आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया है. बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश को लेकर ये गोलियां चली हैं. तीन साल पहले युवक के चाचा की भी हत्या की गई थी.
क्या है पूरा मामला
- मामला जौनपुर के लाइन बाजार थाना के अंतर्गत सैदनपुर गांव का है.
- रात 8 बजे गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरे गांव में दहशत का माहौल बन गया.
- प्रमोद कुमार यादव को जान से मारने की नियत से दबंग पड़ोसियों ने ही गोली चलाई.
- तीन साल पहले चाचा की मौत के एकमात्र गवाह प्रमोद है.
- मंगलवार को गोलियों से छलनी करने का प्रयास किया गया.
- घटना की जानकारी मिलते ही सीओ सुशील कुमार सिंह फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच में जुट गए.