उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: हमलावरों ने युवक पर बरसाई गोलियां, मर्डर केस में है मुख्य गवाह - जौनपुर समाचार

यूपी के जौनपुर में मंगलवार को हमलावरों ने एक युवक गोली मार दी. घायल को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है.

जौनपुर में पुरानी रंजिश में मारी गोली

By

Published : Sep 18, 2019, 4:31 PM IST

जौनपुर: लाइन बाजार थाना के सदलपुर गांव में बीती रात बदमाशों ने प्रमोद यादव पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिससे प्रमोद बुरी तरह घायल हो गया. आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया है. बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश को लेकर ये गोलियां चली हैं. तीन साल पहले युवक के चाचा की भी हत्या की गई थी.

पुरानी रंजिश में मारी गोली.

क्या है पूरा मामला

  • मामला जौनपुर के लाइन बाजार थाना के अंतर्गत सैदनपुर गांव का है.
  • रात 8 बजे गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरे गांव में दहशत का माहौल बन गया.
  • प्रमोद कुमार यादव को जान से मारने की नियत से दबंग पड़ोसियों ने ही गोली चलाई.
  • तीन साल पहले चाचा की मौत के एकमात्र गवाह प्रमोद है.
  • मंगलवार को गोलियों से छलनी करने का प्रयास किया गया.
  • घटना की जानकारी मिलते ही सीओ सुशील कुमार सिंह फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच में जुट गए.

इसे भी पढ़ें-जौनपुर: स्कूल बंक मारकर गोमती नहाने पहुंचे तीन छात्र, दो की डूबकर मौत

लाइन बाजार थाना स्थित सहजनपुर गांव में बीती रात एक युवक की गोली मारने की घटना सामने आई है. जिसे आनन-फानन में लोगों ने जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां डाक्टरों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया. सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.
-डॉ. अनिल कुमार पांडे, एसपी सिटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details