उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: आग लगने से 15 झोपड़ियां हुईं खाक, लाखों का नुकसान - झोपड़ी में लगी आग

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में मंगलवार को आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया. हालांकि अभी आग लगने की वजह का पता नहीं चल सका है.

आग लगने से लाखों का नुकसान

By

Published : May 26, 2020, 9:56 PM IST

जौनपुर: खुटहन क्षेत्र के बड़सरा गांव में आग से पांच परिवारों की 15 झोपड़ियां जलकर राख हो गईं. आग की लपटों में घिरा गैस सिलेंडर अचानक तेज धमाके के साथ फट गया. इस धमाके से कोई हताहत नहीं हुआ. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. आग की सूचना पर दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी.

जिले के खुटहन के बड़सरा गांव में मंगलवार को आग ने भयंकर तांडव मचाया. अज्ञात कारणों से लगी आग से 5 परिवारों की 15 झोपड़ियां जलकर राख हो गईं. वहीं इस घटना में गैस का सिलेंडर भी धमाके के साथ फट गया. हालांकि कोई भी व्यक्ति इसकी चपेट में नहीं आया, जिससे किसी की भी जान का नुकसान नहीं हुआ.

राजस्व निरीक्षक घनश्याम पटेल ने आग से हुए नुकसान का आकलन किया. बताया जा रहा है गांव के संजय नाविक के छप्पर में पहले अचानक आग की लपटें उठने लगीं. देखते ही देखते आग ने उनके चार अन्य छप्परों को अपनी जद में ले लिया. आग से भयभीत ग्रामीण सुरक्षित स्थानों पर भाग गए. अग्निकांड में तीन लाख से अधिक का गृहस्थी का सामान जलकर राख हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details