जौनपुरःमुंबई से होकर छपरा जा रही गोदान एक्सप्रेस में बुधवार दोपहर जौनपुर जिले के बरसठी और भन्नौर रेलवे स्टेशन के बीच आग लग गई. आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. जनरल बोगी से निकल रहे धुएं का गुबार और चिंगारी को देखकर यात्री सहम गए. जान बचाने के लिए कुछ यात्री ट्रेन से कूद भी गए, जिसमे राधेश्याम (15) और एक बच्चा घायल हो गय.
बता दें, जिले के बरसठी व भन्नौर के बीच हाल्ट पर मुंबई से चलकर छपरा को जाने वाली ट्रेन संख्या 11059 के ब्रेक डिस्क की बाइंडिंग जाम होने के कारण अचानक तेज आवाज होने के बाद धुएं की गुब्बार उठने लगी. इसके बाद यात्रियों में अचानक अफरा तफरी मच गई. किसी व्यक्ति ने एसओ बरसठी दिनेश कुमार को मोबाइल फोन पर जानकारी दी कि गोदान एक्सप्रेस की एक बोगी से धुंआ निकल रहा है. इसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी मड़ियाहूं रेलवे स्टेशन पर दी. ट्रेन को मडियाहूं स्टेशन पर ही रोक दिया गया. इस बाबत अधिकारियों के निर्देशन में तकनीकी टीम ने ट्रेन खड़ी होने के बाद जांच की. जांच के तकरीबन डेढ़ घंटे बाद ट्रेन को वहां से रवाना किया गया.