जौनपुरःउच्च न्यायालय के आदेश पर गौराबादशाहपुर के गांव कुरेथु में चकबंदी के दौरान जमीन की पैमाइश का काम शुरू हुआ. इस दौरान ग्रामीणों ने विरोध करते हुए पुलिस और प्रशासन की टीम पर पथराव कर दिया. वहीं इस मामले में पुलिस अब आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर धरपकड़ का काम तेज कर दी है. जनपद की पुलिस 50 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है.
दरअसल, गौराबादशाहपुर के गांव कुरेथू में हाईकोर्ट के आदेश के बाद चकबंदी का काम पुलिस और प्रशासन की टीम के द्वारा शुरू किया गया है. गांव में लंबे समय से जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद चला आ रहा है. इस विवाद के चलते मारपीट और झगड़े की कई बार घटनाएं भी हो चुकी हैं. इस मामले को लेकर काफी दिनों से उच्च न्यायालय में सुनवाई चल रही थी.
पुलिस आरोपियों पर कर रही कार्रवाई. कोर्ट के आदेश के बाद हो रही पैमाइश
वहीं अब कोर्ट ने जनपद की राजस्व टीम को चकबंदी के द्वारा इस विवाद को खत्म करने का आदेश दिया है. इसी आदेश के बाद प्रशासन और पुलिस की टीम के द्वारा गांव में चकबंदी की पैमाइश शुरू हुई तो कुछ ग्रामीणों ने इसका विरोध शुरू किया और पुलिस की टीम पर पथराव कर दिया. इसमें कई पुलिसकर्मियों को चोटें भी आई हैं, जिसके बाद पुलिस ने अब इन आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है. पुलिस ने अब तक 50 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
जमीन के विवाद प्रमुखता से निपटा रही पुलिस
जनपद में जमीन के मामलों को लेकर इन दिनों रंजिश की कई घटनाएं सामने आई हैं, जिसके चलते जिले में मारपीट और अपराध की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है. जमीन के विवाद में हत्याएं भी हो चुकी हैं. अब इन्हीं विवादों से बचने के लिए पुलिस जमीन के मामलों को प्रमुखता से निपटाने में जुटी है.
गांव कुरेथु में चकबंदी के दौरान पैमाइश का काम चल रहा था. वहीं कुछ ग्रामीणों ने इसका विरोध किया और पुलिस टीम पर पथराव किया. इस मामले में अब तक 50 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस की कार्रवाई जारी है. गांव में चकबंदी का काम अब पूरी तरह से शांतिपूर्ण माहौल में चल रहा है.
-अशोक कुमार, पुलिस अधीक्षक