जौनपुरःजिले के तिलकधारी विधि महाविद्यालय में छात्रा से अश्लील बातचीत का मामला अभी थमा भी नहीं था कि महाविद्यालय के एक और प्रोफेसर पर गंदा काम करने का आरोप लग गया. एक 12 वर्षीय किशोर के साथ प्रोफेसर पर अप्राकृतिक दुष्कर्म (कुकर्म) का प्रयास कनरे आरोप लगा है. परिजनों ने आरोपी प्रोफेसर संतोष सिंह के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
दरअसल, लाइन बाजार थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में टीडी कॉलेज का एक प्रोफेसर रहता है. उसने अपने पड़ोस के किशोर को किताब देने के बहाने अपने कमरे में बुलाया. इसके बाद उसके साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म का प्रयास किया. किशोर रोते हुए अपने घर पहुंचा और परिजनों को आपबीती बतायी. परिजन किशोर को लेकर थाने पहुंचे और मामले की शिकायत की. लिखित तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया.