उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर : डीजे पर थिरकने को लेकर भिड़े घराती-बाराती, चले ईंट-पत्थर - यूपी

खेतासराय थाना क्षेत्र के गांव डोभी में आई बारात में डीजे पर थिरकने को लेकर बाराती और घराती आपस में भिड़ गए. इसमें घराती पक्ष से कई लोग घायल हो गए. मारपीट के दौरान बारात में भगदड़ मच गई.

जौनपुर

By

Published : Apr 21, 2019, 6:05 PM IST

जौनपुर :खेतासराय थाना क्षेत्र के गांव डोभी में शनिवार रात डीजे की धुन पर डांस करने के लिए दो पक्षों में जमकर ईंट-पत्थर चले. इसमें घराती पक्ष से कई लोग घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं घायलों में कुछ लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

जौनपुर में घराती-बाराती आपस में भिड़े.

क्या है पूरा मामला

  • मामला खेतासराय थाना क्षेत्र के डोभी गांव का है.
  • यहां डोभी गांव के निवासी राजेश यादव की बेटी की शादी के लिए बारात फूलपुर थाना क्षेत्र के आजमगढ़ से आई थी.
  • बारात में लोग डीजे की धुन पर डांस कर रहे थे और द्वार पूजा की तैयारी चल रही थी.
  • अचानक डीजे की धुन पर डांस करने के चक्कर में दो पक्षों में जमकर मारपीट और पत्थर चलने लगे.
  • इससे बारात में अफरा-तफरी मच गई और घराती पक्ष से कई लोग घायल हो गए.
  • पूरे मामले में लड़की के पिता ने 16 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है.

खेतासराय थाना क्षेत्र के ग्राम डोभी में शनिवार रात एक बारात में डीजे की धुन पर डांस करने के चक्कर में जमकर ईंट-पत्थर चले. इसमें लड़की के पक्ष से कई लोग घायल हो गए. घायलों का जिला अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है. बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर भी किया गया है. घटनास्थल पर स्थिति अभी सामान्य है. सुरक्षा की दृष्टि से कई थाने की फोर्स लगा दी गई है. लड़की के पिता की तहरीर के अनुसार 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

-डॉ. अनिल कुमार पांडेय, एसपी सिटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details