जौनपुर:शाहगंज थाना क्षेत्र में बारात के समय दो पक्षों में डीजे पर डांस करने को लेकर कहासुनी हो गई, जिसके बाद लोग एक-दूसरे से मारपीट करने लगे. मारपीट के कारण कई लोगों को चोट लगी, जिनका पास के अस्पताल में इलाज कराया गया. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई.
शाहगंज थाना क्षेत्र के ताखा पश्चिम गांव के दयाराम सेठ की पुत्री शिवांगी की शादी आजमगढ़ के माहुल के रहने वाले सूरज लाल सोनी से तय हुई थी. तय तारीख को बारात भी द्वार पर पहुंच गई. द्वार पर बारात लगी हुई थी. बाराती डांस में मग्न थे. डांस की मोबाइल से रिकॉर्डिंग की जा रही थी. इसी दौरान धक्का लगने से एक युवक का मोबाइल फोन जमीन पर गिरने से क्षतिग्रस्त हो गया. इसी को लेकर कहासुनी शुरू हो गई, जो बाद में धक्का-मुक्की में बदल गई.
कुछ लोगों के बीच-बचाव करने पर मामला शांत हो गया. द्वारचार के बाद जयमाल की तैयारी के बीच स्टेज पर बैठे दूल्हे और उसके भाइयों पर मोहल्ले के कुछ मनबढ़ युवकों ने हमला कर दिया. उन्होंने दूल्हे के भाइयों अच्छेलाल, सूरज लाल और चार अन्य बारातियों को पीटकर घायल कर दिया. हमलावरों ने हवा में कई गोलियां चलाईं, जिससे दहशत का माहौल बन गया.