उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: डीजे पर डांस को लेकर दो पक्ष भिड़े, कई घायल - डीजे पर डांस करने को लेकर मारपीट

यूपी के जौनपुर जिले के शाहगंज थाना क्षेत्र में बारात के समय दो पक्षों में डीजे पर डांस करने को लेकर मारपीट हो गई, जिसमें कई लोग घायल हो गए. घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई.

etv bharat
जौनपुर में डीजे पर डांस करने को लेकर दो पक्षों में मारपीट.

By

Published : Mar 15, 2020, 5:06 PM IST

जौनपुर:शाहगंज थाना क्षेत्र में बारात के समय दो पक्षों में डीजे पर डांस करने को लेकर कहासुनी हो गई, जिसके बाद लोग एक-दूसरे से मारपीट करने लगे. मारपीट के कारण कई लोगों को चोट लगी, जिनका पास के अस्पताल में इलाज कराया गया. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई.

शाहगंज थाना क्षेत्र के ताखा पश्चिम गांव के दयाराम सेठ की पुत्री शिवांगी की शादी आजमगढ़ के माहुल के रहने वाले सूरज लाल सोनी से तय हुई थी. तय तारीख को बारात भी द्वार पर पहुंच गई. द्वार पर बारात लगी हुई थी. बाराती डांस में मग्न थे. डांस की मोबाइल से रिकॉर्डिंग की जा रही थी. इसी दौरान धक्का लगने से एक युवक का मोबाइल फोन जमीन पर गिरने से क्षतिग्रस्त हो गया. इसी को लेकर कहासुनी शुरू हो गई, जो बाद में धक्का-मुक्की में बदल गई.

डीजे पर डांस को लेकर दो पक्षों में मारपीट.

कुछ लोगों के बीच-बचाव करने पर मामला शांत हो गया. द्वारचार के बाद जयमाल की तैयारी के बीच स्टेज पर बैठे दूल्हे और उसके भाइयों पर मोहल्ले के कुछ मनबढ़ युवकों ने हमला कर दिया. उन्होंने दूल्हे के भाइयों अच्छेलाल, सूरज लाल और चार अन्य बारातियों को पीटकर घायल कर दिया. हमलावरों ने हवा में कई गोलियां चलाईं, जिससे दहशत का माहौल बन गया.

कुछ बारातियों व घरातियों ने साहस दिखाते हुए मारपीट, फायरिग व तोड़फोड़ करने वाले एक युवक को पकड़ लिया. पिटाई करने के बाद उसे पुलिस को सौंप दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शांति व्यवस्था कायम कर शादी की रस्म पूरी कराई.

शाहगंज थाना क्षेत्र के ताखा पश्चिम गांव में दयाराम की पुत्री की शादी आजमगढ़ के सूरज लाल सोनी से तय की गई थी. बरात समय से आ गई थी. जिसमें डीजे पर डांस करने को लेकर विवाद हुआ और मारपीट हो गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस दोनों पक्षों का चालान कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
-डॉक्टर अनिल कुमार पांडेय, एसपी सिटी

ये भी पढ़ें:जौनपुर: सीएम योगी ने दी बारिश-ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को सहायता राशि

ABOUT THE AUTHOR

...view details