जौनपुर: यूपी विधानसभा चुनावों में सोमवार को 9 जिलों की 54 सीटों पर अंतिम चरण का मतदान हुआ. इसी क्रम में जौनपुर में भी वोटिंग हुई. बताया जा रहा है कि जनपद के मल्हनी विधानसभा क्षेत्र के रीठी में वोटिंग के दौरान जदयू प्रत्याशी बाहुबली धनंजय सिंह और सपा प्रत्याशी लकी यादव के समर्थक आपस में भिड़ गए. इतना ही नहीं दोनों के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई की कई राउंड फायरिंग भी हुई.
जानकारी के मुताबिक फारयरिंग की घटना के दौरान एक पक्ष से एक को गोली लगने की सूचना है. दूसरी तरफ से जिला पंचायत सदस्य के घायल होने की खबर सामने आई है. मामले की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल पर भारी संख्या में फोर्स बल की तैनाती की गई. जबकि घटना से डीएम ने साफ तौर पर इंकार किया और कहा कि किसी प्रकार की गोली नहीं चली है और मौके पर एसडीएम मौजूद है.