उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: ओवरटेक करने के चक्कर में वाहन चालको में खूनी संघर्ष, एक की हालत गम्भीर - vehicle overtake

जौनपुर के मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र में वाहनों के ओवरटेक करने के चक्कर में ट्रैक्टर चालक और बाइक सवार तीन लोगों में खूनी संघर्ष हो गया. मामला देखते-देखते जातीय संघर्ष का रूप में बदल गया. मारपीट के दौरान कई लोग घायल हो गए. एक की हालत गंभीर होने के चलते उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है.

बाद में इस घटना ने जातीय संघर्ष का रूप ले लिया.

By

Published : Jun 23, 2019, 3:00 PM IST

जौनपुर: मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र में ट्रैक्टर चालक और बाइक सवार तीन युवकों के बीच पास मांगने को लेकर खूनी संघर्ष हो गया. घटना में बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए. गम्भीर रूप से घायल एक व्यक्ति को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

बाद में इस घटना ने जातीय संघर्ष का रूप ले लिया.

इस वजह से बढ़ गया मामला

  • मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के जमालपुर गांव में ट्रैक्टर चालक और बाइक सवार तीन युवकों के बीच पास मांगने को लेकर लड़ाई हो गई.
  • इस दौरान ट्रैक्टर चालक और उसके परिजनों ने अपने घर के सामने लाठी-डंडे से पीटकर बाइक सवार तीनों युवकों को लहुलुहान कर दिया.
  • दलित लोगों ने अगड़ी जाति के युवकों की पिटाई किये जाने से मामला बढ़ गया.
  • घटना की जानकारी होते ही कोतवाली पुलिस बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गई.
  • घायलों को आनन-फानन में सीएचसी मछलीशहर में भर्ती कराया गया.
  • यहां पर एक युवक की हालत गम्भीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
  • घटना के बाद पीड़ित के परिजनों ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी.
  • पुलिस तहरीर के आधार पर कार्रवाई में जुट गई है.

जमालपुर गांव में लाठी डंडे से मारपीट हुई थी. चार लोग आए थे, जिसमें तीन को गम्भीर चोट लगी थी, इसमें से एक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

-मो फरीद सिद्दीकी, सीएचसी चिकित्सक

ABOUT THE AUTHOR

...view details