जौनपुर:उत्तर प्रदेश के जौनपुर में पुरानी रंजिश को लेकर दबंगों ने घर में घुसकर पिता-पुत्र पर हमला किया, जिसमें दोनों बुरी तरह से घायल हो गए. आनन-फानन में दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में लाया गया. जहां इलाज के दौरान पिता की मौत हो गई तो बेटे की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिसका इलाज चल रहा है. वहीं, परिजनों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते बताया कि घटना की जानकारी के 1 घंटे से ज्यादा समय के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची.
जौनपुर: पुरानी रंजिश में पिता-पुत्र पर हमला, पिता की मौत बेटे की हालत गंभीर
जौनपुर में पुरानी रंजिश में दबंगों ने घर में घुसकर पिता-पुत्र पर हमला कर दिया, जिसमें दोनों बुरी तरह से घायल हो गए. आनन-फानन में दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में लाया गया. जहां इलाज के दौरान पिता की मौत हो गई तो बेटे की हालत गंभीर बताई जा रही है.
जिले के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के पोटेरिया गांव निवासी रामबचन राजभर 60 वर्ष और उनका पुत्र अनिल कुमार राजभर उम्र लगभग 30 वर्ष बीती देर रात अपने घर के अंदर खाना खाकर सो रहे थे. इस दौरान बुधवार रात्रि लगभग 10 बजे पुरानी रंजिश में 10 से 15 लोग हाथों में लाठी-डंडा लेकर रामबचन के घर पर चढ़ाई कर दी और दरवाजा तोड़कर घर में घुस गए. जहां पिता-पुत्र की लाठी-डंडों से पिटाई कर दी. इस दौरान पिता-पुत्र दोनों घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने रामबचन को मृत घोषित कर दिया. वहीं, बेटे अनिल की हालत गंभीर बनी हुई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गई और रामबचन के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
इसे भी पढे़ं-बेटे की पबजी खेलने की लत से नाराज पति ने पत्नी को मारी गोली