उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाइक सवार पिता-पुत्र को ट्रक ने रौंदा, मौत - जौनपुर पुलिस

जौनपुर में मोटरसाइकिल सवार पिता और पुत्र को ट्रक ने रौंद दिया. हादसे में दोनों की मौत हो गई. लाइन बाजार थाना पुलिस और नगर कोतवाली पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

सड़क दुर्घटना में पिता पुत्र की मौत
सड़क दुर्घटना में पिता पुत्र की मौत

By

Published : Feb 5, 2021, 6:45 PM IST

जौनपुर: थाना लाइनबाजार अंतर्गत पचहटियां सेंट पैट्रिक स्कूल के सामने शुक्रवार को मोटरसाइकिल सवार पिता और पुत्र को ट्रक ने रौंद दिया. इससे दोनों की मौत हो गई. मौके पर लाइन बाजार थाना पुलिस व नगर कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वाहन को कब्जे में लेकर पुलिस विधिक कार्रवाई में जुट गई है.


मौके पर ही मौत

सोनू सिंह और रामनजर सिंह अपनी मोटरसाइकिल से आजमगढ़ रोड सेंट पैट्रिक स्कूल के सामने से जा रहे थे. उसी दिशा में जा रहे एक ट्रक ने उन्हें रौंद दिया. हादसे के बाद चालक ट्रक को सड़क पर छोड़ कर भाग गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों की पहचान उनके आधार कार्ड से की. इसके बाद थाना लाइनबाजार पुलिस ने परिजनों को फोन पर हादसे की जानकारी दी.

पहले भी हुए हैं हादसे

सेंट पैट्रिक स्कूल के सामने आए दिन दुर्घटना होती रहती हैं. कुछ दिन पहले इसी स्थान पर बाइक सवार एक स्वर्ण व्यवसायी को एक ट्रक ने टक्कर मार दी थी. इसमें स्वर्ण व्यवसायी की टांग टूट गई थी. हादसे के समय वह अपनी दुकान जा रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details