उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

...अगर किसानों को पाना है सरकारी योजना का लाभ, तो लगाने होंगे 10 पेड़ - forest department jaunpur

प्रदेश सरकार ने इस साल किसानों के माध्यम से पेड़ लगाए जाने के लिए शासनादेश जारी किया है. इस आदेश में किसानों को 10 पेड़ लगाना अनिवार्य होगा. जो किसान पेड़ नहीं लगाएगा उसे सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित कर दिया जाएगा.

किसानों को अपने खेत में 10 पेड़ लगाने होंगे.

By

Published : Jun 17, 2019, 8:36 PM IST

जौनपुर: लगातार हरियाली घटने के कारण जलवायु में बड़ा परिवर्तन देखने को मिल रहा है. दरअसल प्रदेश सरकार ने हरियाली बढ़ाने के लिए अब नया तरीका निकाला है. हर जिले में पंजीकृत किसानों के माध्यम से एक नया आदेश जारी किया है. इस आदेश के तहत अब प्रत्येक किसान को अपने खेत में 10 पेड़ लगाने होंगे और इन पेड़ों को लगाकर उन्हें तैयार भी करना होगा.

किसानों को अपने खेत में 10 पेड़ लगाने होंगे.

किसानों को 10 पेड़ लगाना अनिवार्य

  • प्रदेश सरकार ने इस साल किसानों के माध्यम से बड़ी संख्या में पेड़ लगाए जाने के लिए शासनादेश जारी किया है.
  • अब प्रदेश की सरकार ने किसानों के लिए 10 पेड़ लगाना अनिवार्य कर दिया है.
  • जो किसान पेड़ नहीं लगाएगा उसे सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित कर दिया जाएगा.
  • जिले में चार लाख 41 हजार किसान पंजीकृत है, जिनको कृषि विभाग की तरफ से लाभ दिया जा रहा है.
  • किसान को 10 पेड़ लगाकर उसका सबूत अधिकारी को देना होगा और अधिकारी उसका सत्यापन कराकर किसान को योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करेगा.
  • इस आदेश के जारी होते ही किसान पेड़ खरीदकर लगाने लगे हैं.

किसानों को अब 10 पेड़ लगाने होंगे, जिसका सत्यापन कराया जाएगा. जो किसान ऐसा नहीं करेगा उसे सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित कर दिया जाएगा.
-ए के पाठक, मुख्य वन अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details