जौनपुर: जनपद में किसान जहां कोरोना की मार अभी झेल ही रहे हैं, कि अब उनकी खेती पर टिड्डियों का हमला होने लगा है. इसको लेकर किसान काफी भयभीत हैं. जनपद जौनपुर में टिड्डी दलों ने दस्तक दे दी है. जनपद के 21 ब्लॉकों में से आधे से ज्यादा ब्लॉक में टिड्डियों का हमला हो चुका है. किसान अपनी फसलों को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैं. वहीं जनपद का कृषि विभाग टिड्डियों के इस हमले से किसानों को बचाने के लिए जहां उपाय करने में जुटा है, वहीं किसान खेतों में थाली पीटने और ध्वनि यंत्र बजाकर टिड्डियों को भगा रहे हैं.
जौनपुर: टिड्डी दलों की दस्तक से किसान परेशान - जौनपुर में टिड्डी दल से किसान परेशान
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में टिड्डी दलों के हमले की सूचना से किसान परेशान हैं. वहीं जिला कृषि विभाग टिड्डियों को भगाने के लिए किसानों को ध्वनि यंत्रों के इस्तेमाल करने की सलाह दी है.
लॉकडाउन के दौरान किसानों को सब्जी की खेती में बड़ा नुकसान उठाना पड़ा. जिसकी भरपाई के लिए जनपद जौनपुर में बड़े पैमाने पर मक्के की खेती किसानों ने की है. क्योंकि मक्के से जनपद की पहचान भी है, इसलिए इस बार किसानों को मक्के की फसल से लॉकडाउन में हुई हानि से भरपाई की उम्मीद थी. लेकिन अब टिड्डी दल के हमले के बाद किसान भयभीत नजर आ रहे हैं.
जनपद में जब से किसानों ने सुना है कि टिड्डियों का दल उनके जिले में आ पहुंचा है, तब से उनकी नींद गायब हो चुकी है. जौनपुर का कृषि विभाग टिड्डियों की गतिविधियों पर पूरी तरह से निगाह रखे हुए है. अभी तक कई जगहों पर केवल आसमान में उड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. जब यह खेतों में बैठेंगे तब ही यह किसानों को नुकसान पहुंचाएंगे. किसानों को कृषि विभाग ने सलाह दी गई है कि वह अपने खेतों में टिड्डियों को भगाने के लिए थाली बजाएं और आवाज करें.
कृषि उपनिदेशक जयप्रकाश ने बताया कि जनपद में टिड्डियो का हमला हुआ है. इस पर निगाह रखी जा रही है. इससे बचने के लिए किसानों को ध्वनि यंत्र के माध्यम से उन्हें भगाने की सलाह भी दी गई है.