जौनपुर:टिड्डी दलों के हमले से किसान के साथ-साथ आम लोग भी परेशान हैं. यूपी के तमाम जिले में टिड्डी दलों का हमला जारी है. टिड्डी के हमले को बेअसर करने के लिए कृषि विभाग लगा हुआ है, लेकिन अभी कोई कामयाबी नहीं मिल रही है.
जौनपुर में टिड्डियों के हमले से मक्का किसान परेशान - जौनपुर में टिड्डी दल
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में टिड्डी दलों का हमला जारी है. टिड्डी दलों के हमले से किसान काफी परेशान है. फसलों को बचाने के लिए किसान तरह-तरह के प्रयास कर रहे हैं.
जौनपुर में लॉकडाउन के दौरान किसानों को हरी सब्जियां कम दामों में बेचनी पड़ीं, क्योंकि होटल, रेस्टोरेंट और यातायात संसाधन बंद होने के चलते सब्जियां मंडियों तक नहीं पहुंच सकीं. इसलिए सब्जियों का उचित मूल्य भी किसानों को नहीं मिल सका. लॉकडाउन खुलते ही जौनपुर में किसान मक्के की फसल से आमदनी की उम्मीद में थे, लेकिन इस बार उनकी फसल पर टिड्डियों का हमला हो गया है. टिड्डी दल के हमले से किसान दहशत में हैं. अपनी तैयार हुई फसलों को बचाने के लिए किसान दिन-रात खतों में ध्वनी यंत्रों को सहारा ले रहे हैं. कृषि विभाग ने भी किसानों को टिड्डी के हमले से बचाने के लिए ध्वनि यंत्र का सहारा लेने को कहा है.
जौनपुर में महिला किसान सुभद्रा ने बताया कि पहले वह चील, कौवे से परेशान होती थी, लेकिन इस बार मक्के की फसल पर टिड्डियों का हमला हुआ है, जिसको बचाने के लिए वह अपने खेत में थाली बजा रही हैं.
एक और किसान रंजन कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस से किसान परेशान थे. अब खेतों पर टिड्डी दलों का हमला हुआ है. इसलिए वह अपनी मक्के की फसल को बचाने के लिए थाली और टीन पीट कर उन्हें भगाने का प्रयास कर रहे हैं, क्योंकि मक्के से उन्हें आमदनी की उम्मीद है.