जौनपुरः बढ़ी हुई बिजली की दरों के खिलाफ जिले के किसान परेशान हैं. इसके विरोध में भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले सैकड़ों किसानों ने सरकार के खिलाफ जिलाधिकारी कार्यलय पर प्रदर्शन किया. किसानों का आरोप है कि कम बारिश के चलते जहां खेती प्रभावित हुई है. वहीं सरकार बिजली की दरों में वृद्धि कर हमारी कमर तोड़ रही है. वहीं किसानों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर बढ़ी हुई बिजली की दरें वापस नहीं हुई तो 25 सितंबर को विधानसभा का घेराव करेंगे.
जौनपुरः किसानों ने किया सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, कहा- बिजली की बढ़ी हुई दरों को लें वापस - जौनपुर समाचार
उत्तर प्रदेश के जौनपुर में भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसानों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. किसानों का कहना है कि प्रदेश सरकार बिजली की दरों में वृद्धि कर हम पर दोहरा वार कर रही है. साथ ही किसानों ने कहा कि अगर सरकार बढ़े हुए दर को वापस नहीं लेती है तो किसान विधान सभा का घेराव करने को मजबूर होंगे.
पढ़ें-मुजफ्फरनगर: भाकियू ने किया बिजली दरों को लेकर प्रदर्शन, सरकार पर लगाये आरोप
हाथों में हसिया और डंडे लेकर धरने पर बैठीं महिला किसान
प्रदेश की योगी सरकार ने बिजली की दरों में 12 प्रतिशत का इजाफा करने से किसान परेशान हो उठे हैं. जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले किसानों को बिजली की बढ़ी हुई दर सबसे ज्यादा सता रही है. क्योंकि इस साल उनकी आमदनी काफी प्रभावित हुई है. कम बारिश के चलते जहां खेती प्रभावित हुई है तो वहीं अब बिजली की बढ़ी हुई दर से किसानों की जेब पर बोझ बढ़ गया है.